जैन महासंघ ने बांटे 3000 मास्क


कोरोना वायरस से बचने के लिए भिवंडी के समस्त जैन महासंघ द्वारा चाचा नेहरू हिंदी हाईस्कूल के सामने शिवाजी चौकवंजारपट्टी नाका रोड से आने जाने वाले लगभग तीन हजार लोगों को मास्क देकर उन्हें कोरोना वायरस से सावधान रहने का अनुरोध किया गया। समस्त जैन महासंघ के अध्यक्ष मीठालाल जैन, जीवराज नगरिया, संयोजक अशोक जैन, युवा समन्वयक मुकेश जैन एवं श्रेणिक जैन के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मास्क वितरित किए। संयोजक अशोक जैन ने बताया कि बाजार में इससे अधिक मास्क नहीं मिले।