ऑनलाइन दर्शन और लाइव टेलिकास्ट जारी रहेगा
मुंबई : देश के कोनेकोने से साईं बाबा के दर्शन के लिए शिर्डी आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को कोरोना के प्रभाव से बचाने के मद्देनजर शिर्डी साईं संस्थान ने साईं बाबा मंदिर अगले आदेश तक बंद कर दिया है। मंदिर ही नहीं, प्रसादालय और यात्री निवास भी अगले आदेश बंद रहेंगे। वहीं, ऑनलाइन दर्शन और मंदिर से होने वाला लाइव टेलिकास्ट जारी रहेगा। साथ ही शिर्डी साईं संस्थान के कार्यालयों में काम-काज रोज की तरह चालू रहेगा। यह जानकारी शिर्डी साईं संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण डोंगरे ने दी। उन्होंने कहा कि तेजी से फैलते कोरोना वायरस को रोकने के लिए सबसे प्रभावी तरीका भीड़ को कम करना है, इसलिए यह फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर 3:00 बजे से श्रद्धालुओं का मंदिर में प्रवेश रोक दिया गया है। उन्होंने यह बताया कि गुरुवार को निकलने वाली साईं पालकी में मंदिर के केवल 4 पुजारी शामिल होंगे।