8 महीने की गर्भवती घर-घर जाकर कर रही कोरोना मरीजों की जांच, जमकर हो रही तारीफ

एक ओर जहां लोग नियमों को तोड़ कोरोना वायरस के खतरे को बढ़ाने का काम कर रहे हैं, वहीं नंदुरबार जिले के नवापुर में 8 महीने की गर्भवती नर्स घर-घर जाकर लोगों की जांच कर रही है। उन्हें इससे बचाव के तरीके समझा रही है। 


नवापुर के उपजिला हॉस्पिटल में काम करने वाल वाली 32 वर्षीय नर्स गेंदू गावित हर रोज अपनी एक सहयोगी के साथ इलाके में घूमने के लिए निकलती है। इस दौरान उनके चेहरे पर मास्क रहता है और हाथ में रजिस्टर। वे हर घर का दरवाजा खटखटाती हैं और उनके लोगों का हाल अपने रजिस्टर में लिखकर शाम को स्वास्थ्य विभाग के दफ्तर में सबमिट कर देती हैं। 


गावित 8 महीने की गर्भवती हैं और उनके हाल को देख कई बार लोग उन्हें ऐसा नहीं करने को कहते हैं, लेकिन उनका कहना है कि अगर आज उन्होंने काम नहीं किया तो कोरोना के मरीज को आने वाले समय में खोजना मुश्किल हो जाएगा। अपने और अपने बच्चे की जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा करने वाली गावित की कहानी सोशल मीडिया में भी वायरल हो रही है।  हालांकि, खास यह है कि इस नर्स के लिए जिला प्रशासन ने कोई भी मास्क, ग्लव्स और सेनिटाइजर नहीं दिया हैं।