मुंबई : कोरोना वायरस से निपटने के लिए राज्य सरकार और बीएमसी प्रशासन की तरफ से कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। कोरोना से निपटने में पैसे की कमी आड़े न आए, इसके लिए मंगलवार को स्थायी समिति की विशेष बैठक बुलाई गई। स्थायी समिति की बैठक में अडिशनल कमिश्नर, उपायुक्तअसिस्टेंट कमिश्नर और केईएम अस्पताल के डीन को उनके स्तर पर पैसे खर्च करने की अनुमति दी गई।
__ मुंबई में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए अस्पतालों दवाइयों और अन्य सामग्री की कमी न होइसके लिए बीएमसी अधिकारियों को खर्च करने के लिए विशेष निधि का प्रावधान किया गया है। इसके लिए अतिरिक्त आयुक्त पश्चिम उपनगर को 5 से 10 करोड़ रुपये और दो उपायुक्तों रमेश पवार और प्रयाग मसूरकर को 1 से 5 करोड़ रुपये तक खर्च करने का अधिकार दिया गया है। साथ ही सभी 24 वॉर्ड के सहायक आयुक्त और अस्पतालों के डीन को 25 लाख एवं केईएम डीन को 50 लाख रुपये तक खर्च करने की अनुमति दी गई। स्थायी समिति ने प्रस्ताव मंजूर करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज में कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिएमरीजों के इलाज के लिए जो भी आवश्यक हो. वीएमसी प्रशासन वह कदम उठाए।