इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना संक्रमण के फैलाव के बीच एक गुड न्यूज आ रही है. कोरोना वायरस (corona virus) को परास्त कर स्वस्थ होने के बाद मरीजों के घर जाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. शुक्रवार को इंदौर के एमआरटीबी और अरबिंदो अस्पताल से 35 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए. इन मरीजों को तालियों की गड़गड़ाहट के बीच घरों के लिए रवाना किया गया. स्वस्थ होकर अपने घर सकुशल लौट रहे मरीजों ने भी तालियां बजाकर शासन-प्रशासन, डॉक्टरों, नर्स के प्रति आभार जताया और खुशी का इजहार किया. सबने यही कहा कि डॉक्टरों और पूरी मेडिकल टीम ने हमारी अच्छी देखभाल करने में दिन-रात एक कर दिया. इन लोगों ने सबसे मार्मिक अपील की कि जिंदगी की कीमत समझो, लॉक डाउन का पूरा पालन करें. बीमारी से भागो नहीं. डरो नहीं. इलाज कराओ और स्वस्थ हो जाओ.
अपने घरों के लिए रवाना हुए मरीजों में इंदौर के कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित टाटपट्टी बाखल इलाके की तीन महिलाएं भी शामिल हैं जहां मेडिकल टीम पर हमला हुआ था. इसके अलावा खरगोन जिले का एक मरीज भी स्वस्थ्य होकर घर चला गया. जो मरीज अपने घरों की ओर स्वस्थ होकर गये हैं उनमें टाटपट्टी बाखल की नगमा, उजमा परवीन, शमीन और खरगोन के मनोज कुशवाह शामिल हैं. इन सभी मरीजों ने अस्पताल से डिस्चार्ज होकर बाहर निकलते ही अपनी खुशी का इजहार ताली बजाकर किया. इनकी सेवा में दिन-रात लगे मेडिकल स्टॉफ ने भी इनके स्वस्थ होने की खुशी में तालियां बजायीं.
72 मरीज हो चुके हैं डिस्चार्ज
गुरुवार को 35 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था. इनमें एमआरटीबी अस्पताल के चार मरीज और अरबिंदो अस्पताल के 31 मरीज शामिल हैं. अब तक इंदौर में 72 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. इन सभी का कहना था कि डॉक्टरों और मेडिकल की पूरी टीम ने दिन-रात हमारी सेवा की. हमारी सेवा और इलाज में किसी तरह की कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई. इन्होंने विशेषकर चाय की व्यवस्था करने वाले और सफाई करने वाले कर्मियों को भी धन्यवाद दिया.
तालियों की गड़गड़ाहट और मुस्कान के साथ कोरोना को हराकर घर रवाना हुए 35 मरीज
• Ashwin Kumar Mishra