लॉकडाउन में फर्जी विधायक बनकर घूम रहा था शख्स, पुलिस ने रोका तो...

मुंबई. कोरोना संकट को देखते हुए महाराष्ट्र (Maharashtra) में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक जारी है. सरकार ने सभी लोगों अपील की है कि वो अपने घरों में रहें और कोरोना को हराने के लिए लॉकडाउन (Lockdown) का पालन करें. लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग लॉकडाउन के नियमों धज्जियां उड़ा रहे हैं. हद तो तब हो गई जब मुंबई में एक शख्स अपनी कार पर फर्जी विधायक का स्टीकर लगाकर घूम रहा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.




मुंबई के अंधेरी पूर्व में लॉकडाउन के चलते पुलिस चेंकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक गाड़ी पर विधायक महाराष्ट्र विधानसभा लिखा स्टीकर लगा हुआ था. पुलिस ने जब उस शख्स से पूछताछ की तो वह फर्जी निकला. पुलिस ने उसी दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया. फर्जी विधायक बनकर घूम रहे शख्स की पहचान मोहम्मद साबेत असलम शाह के रुप में हुई है.