एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते दिखाई देने वाले राजनीतिक दल सब भूलकर कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक साथ आ गए हैं। सभी राजनीतिक दल अपनी क्षमता के अनुसार मदद कर रहे हैं। विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहले ही सरकार को हर संभव मदद का आश्वासन दे चुके हैं। उन्होंने प्रतिदिन 10 लाख जरूरतमदा का जरूरा सामान मुहया करान की घोषणा की है। बहुजन विकास आघाड़ी के विधायक हितेंद्र ठाकुर ने पालघर जिले के वसई-विरार तालुका में सभी राशनकार्ड धारकों को राशन की दुकानों से मुफ्त में जरूरत का सामान मुहया कराने का वादा किया है। इसके लिए मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे ने सभी दलों का आभार मानते हुए कहा कि ऐसो विपदा की घड़ी में हमें सभी दलों का साथ मिल रहा है और वे आगे आकर सुझाव दे रहे हैं।
शिवसेना, भाजपा, राकांपा कांग्रेस ने पहले ही एक महीने का वेतन देने की घोषणा की है। मुंबई भाजपा अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढा ने मुंबई भाजपा के सभी विधायकों । और नगरसेवकों को एक महीने का वेतन में रमहाराष्ट्र आपातकाल सेवा फंडर में जमा करने के लिए कहा है। गत दिनों बालासाहेब महाराष्ट्र भाजपा के नेताओं के साथ ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर 10 लाख गरीबों एवं जरूरतमंदों तक सामग्री पहुंचाने का निर्णय लिया है। उन्होंने भोजन एवं दवा उपलब्ध कराने की घोषणा की। भाजपा ने प्रतिदिन 20 लाख लोगों तक अनाज पहुंचाने का संकल्प लिया है। पार्टी सैनिटाइजर मास्क और हेल्थ किट मुहैया कराने पर काम करेगी। साथ ही इनकी कालाबाजारी रोकेगी। पार्टी ने अखवार विक्रेताओं को सैनिटाइजर और हैण्ड ग्लव्स देने का फैसला लिया है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इथेनॉल बनाने वाले कारखानों की मदद से लोगों को सैनिटाइजर उपलब्ध कराने लोगों को निगरला मला कराने की घोषणा की थी। साथ ही कफ्यू के दौरान कालाबाजारी पर भी रोक लगाने की पहल की है।