महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने ऐसी चुनिंदा गतिविधियों की एक सूची (list) जारी की है, जिनकी अनुमति 20 अप्रैल से दी जाएगी. इसमें रोजमर्रा की आवश्यक गतिविधियों (activities) को शामिल किया गया है.
भारत सरकार के निर्देशानुसार इन गतिविधियों में ग्रामीण अर्थव्यवस्था (Rural Economy) को तवज्जो दी गई है. इन गतिविधियों की छूट सिर्फ उन इलाकों में दी जाएगी, जिन्हें हॉटस्पॉट (Hotspot) घोषित नहीं किया गया है.
महाराष्ट्र सरकार गैर नॉनस्पॉट इलाकों में इन गतिविधियों में 20 अप्रैल से देगी छूट
महाराष्ट्र सरकार ने अपनी जारी की गई लिस्ट में नॉन-हॉटस्पॉट इलाकों (Non-Hotspot Areas) में जिन गतिविधियों को शुरू किए जाने के लिए शामिल है, वे हैं-
सभी स्वास्थ्य सेवाएं, सभी कृषि और बागवानी से जुड़ी गतिविधियां, नारियल, काजू और मसाला आदि की खेती, पशुपालन फार्मों को चालू किया जाना, बैंक शाखाओं (Bank Branches), एटीएम (ATM) और ई-कॉमर्स कंपनियों आदि को खोल दिया जाएगा.
देश में कोरोना के 13387 केस, 437 की मौत
देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) के कुल मामले बढ़कर 13,387 हो गए हैं. इससे देश में अब तक 437 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 23 लोगों की मौत हुई है. 24 घंटे में देश में 1007 केस सामने आए हैं.