कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए लगाए गए कयूं की सबसे बड़ी मार गरीब और दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ रही है। फैक्ट्री और कम्पनियों में काम बंद होने के कारण लोगों के सामने रोटी का संकट पैदा हो गया है। बीएमसी के डिजास्टर कंट्रोल नंबर पर लोग फोन कर खाना उपलब्ध कराने का अनुरोध कर रहे हैं। डिजास्टर कंटोल नंबर की जिम्मेदारी संभालने वाले कर्मचारी ने बताया कि पहले इस नम्बर पर लोग कोरोना से संबंधित जानकारी मांगते थे। लेकिन शनिवार से कई लोग भोजन उपलब्ध कराने के लिए फोन कर रहे हैं। इस संबंध में हमने बीएमसी प्रशासन को अवगत कराया। इसके बाद बीएमसी ने वार्ड ऑफिसरों को जरूरतमंदों को खाना उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी है। बता दें कि बीएमसी ने डिजास्टर कंट्रोल सेंटर बनाया है जिसमें 25 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। यहां लोग कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी के लिए फोन कर सकते हैं। जिसमें सस्पेक्टेड व्यक्ति को टेस्ट कहां करवाना है या इसके लक्षण क्या है आदि से सम्बंधित जानकारी हासिल कर सकता है। अब इस नबंर पर भूखे और परेशान लोग मदद के लिए फोन कर रहे हैं। कंट्रोल रूम ने बताया कि रविवार को सैकड़ों लोगों ने खाना उपलब्ध कैसे होगा. यह जानने के लिए फोन किया। हमने उनसे उनका एरिया और पता पछ कर नोट किया और वॉर्ड ऑफिसर को उपलब्ध करा दिया है। मुम्बई के कई इलाकों में बीएमसी जरूरतमंदों को खाना भी उपलब्ध करा रही है।
डिजास्टर कंट्रोलरूम फोन कर खाना मांग रहे हैं लोग