स्वामीनारायण मंदिर से जुड़े स्वामी कृष्णस्वरूप दासजी द्वारा महिलाओं को लेकर टिप्पणी से विवाद पैदा गया है। उन्होंने कहा है कि मासिक धर्म के समय पतियों के लिए खाना बनाने वाली महिलाएं अगले जीवन में 'डॉगी' बनेंगी। उनके हाथ का बना भोजन खाने वाले पुरुष बैल के रूप में जन्म लेंगे। इससे पहले स्वामीनारायण 60 मंदिर के भुज स्थित श्री सहजानंद गर्ल्स इंस्टिट्यूट (एसएसजीआई) के कृष्णस्वरूप एक फैसले को लेकर भी विवाद हो गया था। कॉलेज की प्रिंसिपल और अन्य महिला स्टाफ ने कथित तौर पर माहवारी का पता लगाने के लिए हमारे 'शीना बोरा के स्वामी कृष्णस्वरूप दासजी 60 से अधिक लड़कियों को अंतःवस्त्र उतारने पर मजबर किया था। अब स्वामी कृष्णस्वरूप दास का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्वामी ने कहा, 'यदि आपको मेरे विचार पसंद नहीं आते तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। यह हमारे शास्त्रों में लिखा है।'
'स्वामी' बोले, पीरियड्स में खाना बनाने पर कुत्ते का जन्म मिलेगा