'लवगुरु' सुध नहीं ले रहे File Photo भोजपुरी गायिका देवी ने किया है यह दावा
पटना के चर्चित प्रफेसर मटुकनाथ और उनकी शिष्या जूली की लव स्टोरी में ट्विस्ट आ गया है। जूली की सहेली भोजपुरी गायिका देवी ने दावा किया है कि जूली कैरिबियाई देश त्रिनिदाद में हैं और बीमार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 'लवगुरु' मटुकनाथ जूली की मदद करने से कन्नी काट रहे हैंदेवी अब केंद्र और बिहार सरकार से जूली को भारत लाकर इलाज कराने की गुहार लगा रही हैं। पटना विश्वविद्यालय के प्रफेसर मटुकनाथ साल 2006 में खुद से 30 साल छोटी छात्रा जूली के साथ प्रेम संबंध को लेकर चर्चा में आए दिया
मटुकनाथ के साथ जूली थे। देवी ने बताया, 'मैंने जब जूली से संपर्क साधा तो उसने अपनी तस्वीर भेजकर मुझे अपनी हालत से वाकिफ कराया और भारत लाकर इलाज कराने की गुहार लगाई। मटुकनाथ ने जूली को लाने से इनकार कर दिया और कहा, मेरे पास पैसे नहीं हैं।'